चतरा। झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले के टंडवा में अपराधियों ने तांडव मचाया है। रेलवे निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया है। मजदूरों के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग की गई। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर्चा भी छोड़ा।
घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि रात में 12 से अधिक की संख्या में अपराधी टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया ब्रिज संख्या 106 पहुंचे। सभी हथियारों से लैस थे। यहां शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य चल रहा है।
अपराधियों ने रेलवे के निमार्ण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन को फूंक दिया। वहां मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट की। दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। जाते-जाते उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम का पर्चा भी छोड़ा।
उक्त हाथ लिखे पर्चे में कोयला कारोबारी और ठेकेदारों को धमकी दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद मजदूरों में दहशत व्याप्त है।