नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में TMC नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जांच जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।
शिक्षक भर्ती घोटाले में TMC नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सीबीआई जांच जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश में दखल से मना किया। इस मामले की 10 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट से अभिषेक को इतनी ही राहत मिली कि हाई कोर्ट की तरफ से लगाए 25 लाख के हर्जाने पर रोक लग गई। यह हर्जाना हाई कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए लगा था।