- राष्ट्रपति का मंदिर श्राईन बोर्ड ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया अभिनंदन
देवघर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे के पहले दिन बुधवार को महादेव की नगरी देवघर पहुंची। वहां उन्होंने बाबाधाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। षोड्शोपचार विधि द्वारा पुरोहितों ने राष्ट्रपति से बाबा बैद्यनाथ की पूजा कराई। श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बाबा बैद्यनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद राष्ट्रपति का पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया।
बाबाधाम आने वाले चौथे राष्ट्रपति
बता दें कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं रामनाथ कोविंद भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं।
सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद थी
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी।
इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।