
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सभी संकाय और कार्यालय रविवार यानी 21 मई को खुले रहेंगे। खरीफ अनुसंधान परिषद् की बैठक के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इसका आदेश निदेशक प्रशासन ने जारी कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि निदेशालय अनुसंधान के तत्वावधान में 20 और 21 मई, 2023 को खरीफ अनुसंधान परिषद् की बैठक आयोजित की गई है। उक्त अवसर पर 21 मई, 2023 को विश्वविद्यालय के नियंत्राधीन सभी संकाय, निदेशालय एवं कार्यालय अन्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहेंगे।
विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सेवारत सभी शिक्षक, वैज्ञानिक, पदाधिकारी एवं कर्मचारी उक्त तिथि को अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करायेगें। उल्लेखित तिथि को पड़नेवाले रविवारीय अवकाश के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश का उपभोग इस कैलेंडर वर्ष में पात्र विश्वविद्यालय कर्मी उपभोग कर सकेंगे।