किसान नेता का भड़काऊ वीडियो वायरल, अब कर रहे किनारा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत का भड़काने वाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाकियू नेता राकेश टिकैत किसानों से लाठी-डंडा साथ रखने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही टिकैत ये कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि किसानों से उनकी जमीन छीन ली जाएगी। सरकार मान नहीं रही है और अब सब आ जाओ अपनी जमीन नहीं बच रही।

दिल्ली में हुए उपद्रव किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल का प्रदर्शन ठीक रहा। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे लोग तोड़फोड़ नहीं करते। हम 35 साल से आंदोलन कर रहे हैं। ये उपद्रव किसने किया इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम झंडा लेकर गए लाठी लेकर नहीं। जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया, हम उनके फुटेज मंगा रहे हैं। ऐसे लोगों को आंदोलन छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी जिस रूट पर जाने की बात हुई थी, हमें वहां से जाने नहीं दिया गया।

उधर, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश लगातार चल रही थी। हमें डर था कि कोई साजिश कामयाब नहीं हो जाए। आखिर में साजिश कामयाब हो गई। लाल किले में बिना किसी सांठगांठ के कोई नहीं पहुंच सकता। इसके लिए किसानों को बदनाम करना ठीक नहीं है।