सेवा सदन की नर्सों का उत्‍साह बढ़ाया मारवाड़ी युवा मंच ने

झारखंड
Spread the love

रांची। फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा ने स्थानीय नागरमल मोदी सेवा सदन में नर्सों के बीच में केक काटकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ में उन्हें उपहार भेंट किया। मंच के अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि कोविड काल में भी नर्सों ने अपनी जान पर खेलकर बहुत से मरीजों का इलाज किया।

सचिव विकास गोयल ने कहा कि नर्सों की सेवा अतुल्य होती है, जिसका कोई भी मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है। यह निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करती हैं, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर लौटते हैं।

मीडिया प्रभारी रमन बगड़िया ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक आयुष बुधिया एवं रितेश चौधरी थे।

इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राहुल मारू, मनीष लोधा, झारखंड प्रांत मंडल की उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, नागरमल मोदी सेवा सदन के अध्यक्ष अरुण छावछारिया, सचिव आशीष मिनु मोदी, वरिष्ठ सदस्य पवन शर्मा भी मौजूद थे।

इसे सफल बनाने में उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रोहित सरावगी, कोषाध्यक्ष अमित जांगिड़, सौरभ सरावगी, रोहित अग्रवाल, राघव जालान, प्रतीक विजय, सुनील पोद्दार, ऋषभ जैन, आयुष जैन, सुदीप राजगढ़िया, मनीष अग्रवाल, प्रतीक पोद्दार, अंकित केडिया, प्रवीण अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल एवं कई अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।