पीएम मोदी 22 जून को जाएंगे अमेरिका, जानें क्यूं अहम है ये यात्रा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर यह आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका जाएंगे। व्हाइट हाउस ने बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति जो बाइडन संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे की मेजबानी करेंगे, जिसमें 22 जून को राजकीय रात्रिभोज शामिल होगा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने यात्रा की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, “आगामी यात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी दोस्ती को बढ़ाएगी”

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता और मजबूत होगी। दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका आएंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगे।

व्हाइट हाउस की ओर से यह भी कहा गया कि आगामी यात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी और परिवार और दोस्ती के पुष्टि करेगी जो अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ती है।

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा को लेकर चर्चा पिछले कुछ वक्त से चर्चा में थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को इस यात्रा के लिए इनवाइट किया था। सितंबर के महीने में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को भारत होस्ट करेगा, जिसमें अन्य लोगों के साथ जो बाइडन भी शामिल होंगे।

इससे पहले दोनों देशों के नेताओं की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। व्हाइट हाउस की इस घोषणा के बाद अब यह यात्रा तय हो चुकी है।