बिहार में चर्चित रहे सुमरिक यादव हत्याकांड में दोषी करार दी गईं अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी को सजा सुना दी गई। गया के व्यवहार न्यायालय ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सजा सुनाए जाने के बाद कुंती देवी को जेल भेज दिया गया है।
बिहार में साल 2013 में जदयू नेता रहे सुमरिक यादव की हत्या का मामला काफी सुर्खियां में रहा था। मामले में मृतक के भाई विजय यादव के बयान पर नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
बता दें कि कुंती देवी के पति पूर्व विधायक राजेंद्र यादव हत्या के एक अन्य मामले में सजायाफ्ता हैं। वे भी गया केंद्रीय कारा में बंद हैं।
बता दें कि 26 जनवरी 2013 में सुमरिक यादव जेडीयू कार्यालय बंद कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।