पाकुड़। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी नए परिधानों में सज-धज कर ईदगाह पहुंचकर ईद का नमाज अता की। सदर प्रखंड के हरिगंज गांव में ईद को लेकर काफी चहल-पहल रही। सभी एक-दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी।
गांव के बगल स्थित ईदगाह में नमाज अता की गई। एक माह तक रोजा रखने के बाद ईद मुबारकबाद का समय आता है। सभी एक-दूसरे को ईद की बधाई दे रहे थे। सभी ने लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठाया।