धनबाद। बीसीसीएल प्रबंधन ने कर्मियों के खाते में 1 रुपये भेजे। सभी से पूछा कि मिला या नहीं। मैसेज नहीं मिलने पर बैंक जाकर जांच कराने की बात भी कही। पैसा नहीं मिलने पर वित्त विभाग को सूचना देने की बात कही है। इसे लेकर एक सूचना तक जारी की गई है।
कंपनी के बरोरा क्षेत्र के प्रबंधन ने सूचना में कहा है कि अगले माह से मासिक वेतन का भुगतान केंद्रीयकृत आयोजन पद्धति द्वारा मुख्यालय से किया जाएगा। इस संदर्भ में जांच सैंपल के तौर पर सभी कर्मियों को 1 रुपये का भुगतान बीसीसीएल के centralized पद्धति द्वारा मुख्यालय से 14 अप्रैल, 2023 किया जा चुका है।
प्रबंधन ने कहा है कि जिन कर्मियों को 1 रुपये का भुगतान उनके वेतन भुगतान खाते में 14 अप्रैल, 2023 को प्राप्त नहीं हुआ है, सभी कोलियरी में कार्यरत कर्मी वहां स्थित वित्त विभाग को सूचित करे। क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित कर्मी वहां के वित्त विभाग को सूचित करे, ताकि ससमय इसकी जांच की जा सके। अगले माह से बीसीसीएल द्वारा centralized पद्धति से वेतन भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
प्रबंधन ने कहा है कि वैसे सभी कर्मी/अधिकारी जिनके मोबाईल फोन में मैसेज के माध्यम से बीसीसीएल 1 रुपये का भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है, वे सभी कार्यालय आने से पहले अपने वेतन भुगतान खाता की जांच बैंक से अवश्य करा ले।