Jharkhand : डीलर दे रहे हैं कम राशन, जांच के निर्देश, होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर (Jharkhand)। प्रखंड में खाद्यान्न उपलब्ध होते ही लाभुकों में वितरण शुरू होना चाहिए। शहरी क्षेत्र के पीडीएस डीलरों द्वारा कम मात्रा में राशन वितरण किया गया है। इसकी जांच संबंधित एमओ करेंगे। जिन पीडीएस डीलरों का वितरण कम प्रदर्शित हो रहा है, उनकी जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा करें। उक्‍त निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने दिए। वे समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे।

अप्रैल महीने में 13 दिन बीत जाने के बाद भी पटमदा प्रखंड में खाद्यान्न का वितरण शुरू नहीं होने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रखंड में खाद्यान्न उपलब्ध होते ही लाभुकों में वितरण शुरू होना चाहिए।

शहरी क्षेत्र के पीडीएस डीलरों द्वारा कम मात्रा में खाद्यान्न वितरण किया गया है, जिसका जांच संबंधित एमओ करेंगे। जिन पीडीएस डीलरों का वितरण कम प्रदर्शित हो रहा, उनकी जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश उन्‍होंने दिया।

डाकिया योजना के अंतर्गत जिले के 5295 पीवीटीजी परिवारों में से 3196 को अप्रैल का खाद्यान्न का पैकेट मिल चुका है। पोटका एवं गोलमुरी-सह-जुगसलाई में वितरण शुरू नहीं हुआ है। एमओ को निर्देश दिया कि अविलंब सभी पीवीटीजी परिवारों तक खाद्यान्न पहुंचाएं।

eRCMS पोर्टल में बीएसओ लॉग इन पर लंबित आवेदनों को तत्काल डीएसओ लॉग इन में अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया। eRCMS पर नए सदस्य को जोड़ना, मोबाइल नंबर/ लिंग/नाम/रिलेशन/ जन्मतिथि में बदलाव करने से जुड़े आवदनों को लेकर बताया गया कि इनका जांच करने की आवश्कता नहीं है। आवेदन मिलते ही अविलंब अग्रसारित करें।

नया राशन कार्ड बनाने, डीलर बदलने और कार्ड सरेंडर करने के आवेदनों को जांच के बाद अग्रसारित करने का निर्देश दिया। PGMS में 86 मामले लंबित हैं, सभी बीएसओ को समयबद्ध रूप से इनके निष्पादन का निर्देश दिया गया।

बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय प्रताप तिर्की, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष महतो, सुमित प्रकाश, निशा कुमारी एवं ज्योति कुमारी उपस्थित थे। वहीं सभी एमओ एवं गोदाम प्रबंधक ऑनलाइन जुड़े।