कोलकाता। एनसीएल और कोल इंडिया के जीएम को सीएमपीडीआई का निदेशक तकनीकी (डीटी) नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति से नियुक्ति की मंजूरी मिलने की सूचना कोयला मंत्रालय से मिलने के बाद कोल इंडिया ने आदेश जारी कर दिया है। दोनों के आज ही पद संभालने की संभावना है।
एनसीएल के जीएम सतीश झा को निदेशक (तकनीकी) नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद वे इस पद पर 30 नवंबर, 2027 या अगले आदेश तक बने रहेंगे।
इसी तरह, कोल इंडिया के जीएम अच्युत घटक को निदेशक (तकनीकी) नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद वे इस पद पर 31 मार्च, 2028 या अगले आदेश तक बने रहेंगे।
जानकारी हो कि लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए 20 अप्रैल, 2023 को इंटरव्यू लिया था। इसके बाद दोनों के नाम की अनुशंसा की थी। इस बीच नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई। दोनों जीएम को सीएमपीडीआई के सीएमडी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।