विशुनपुरा अंचल कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने दिया धरना

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

विशुनपुरा (गढ़वा)। विशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, लापरवाही व जनसमस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह धरना-प्रदर्शन आम जनता के न्यायोचित अधिकारों के लिए है।

धरना स्थल पर ग्रामीणों ने जमीन म्यूटेशन, प्रमाण पत्र निर्गत करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर अंचल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मनु मेहता सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंचल कर्मियों द्वारा जमीन म्यूटेशन के नाम पर अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है।

सर्वजीत मेहता ने कहा कि म्यूटेशन में रिश्वत देने के कारण उनके पास पैसा की कमी हो गई जिससे उनके इकलौते पुत्र चंदन कुमार की पढ़ाई बाधित हो गई। आर्थिक तंगी के चलते उसे बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के लाल चौक स्थित लगभग एक एकड़ 48 डिसमिल सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण के कारण सब्जी विक्रेताओं को स्थायी दुकान लगाने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। पूर्व अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो अतिक्रमण हटाया गया और न ही सब्जी विक्रेताओं को स्थायी स्थान मिल पाया।

उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल ने अंचल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पैसे के कोई भी काम नहीं किया जाता। पैसा लेने के बाद भी ग्रामीणों को घंटों कार्यालय में बैठाए रखा जाता है। गरीब ग्रामीण जनता को बार-बार बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

वहीं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता ने कहा कि अंचल कार्यालय से जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन महीनों से लंबित पड़े हैं। समय पर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के कारण हजारों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, नामांकन व प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा गरीब ग्रामीण परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है।

धरना-प्रदर्शन के अंत में प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में अंचल कार्यालय के समक्ष अनुमंडल पदाधिकारी वंशीधर नगर के नाम आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। धरना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *