अनिल बेदाग
मुंबई। लग्ज़री जब मेहनत से मिलती है, तब वह सिर्फ़ शान नहीं-एक कहानी बन जाती है। उर्वशी रौतेला ने अपनी सुपर-लग्ज़री कार कलेक्शन में दो दमदार नाम जोड़कर यही साबित किया है। ₹11 करोड़ की रोल्स-रॉयस कलिनन और ₹5 करोड़ की ग्रीन मर्सिडीज़ जी-वैगन यानी कुल ₹16 करोड़ की यह रफ़्तार सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड बन गई।
कलिनन की शाश्वत शान, परिष्कृत एलीगेंस और साइलेंट पावर उर्वशी की क्लासिक ग्रेस को दर्शाती है, तो वहीं बोल्ड ग्रीन जी-वैगन उनकी निर्भीकता, आत्मविश्वास और ताक़तवर पर्सनैलिटी की झलक देती है। ये दोनों कारें मिलकर उर्वशी के सफ़र का विज़ुअल बनती हैं जहाँ गरिमा, साहस और अथक महत्वाकांक्षा साथ चलते हैं।
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे “पूरी तरह से डिज़र्व्ड” कहा, तो किसी ने “इंस्पिरेशनल” क्योंकि यह सिर्फ़ कारों की कीमत नहीं, सालों की मेहनत का मोल है।
ग्लोबल सुपरस्टार, हाईएस्ट-पेड परफ़ॉर्मर और 200 मिलियन जमा फ़ॉलोअर्स के साथ उर्वशी रौतेला आज अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट्स और ग्लोबल प्रोजेक्ट्स की नियमित शख़्सियत हैं। व्यस्त प्रोफ़ेशनल कैलेंडर के बावजूद, परिवार और भावनात्मक संतुलन उनकी प्राथमिकता बना रहता है, यही उन्हें ग्लैमर से आगे एक रोल मॉडल बनाता है।
वायरल होती तस्वीरें बताती हैं कि यह कलेक्शन सिर्फ़ लक्ज़री का नहीं, डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और ड्रीम्स का प्रतीक है। उर्वशी का सफ़र याद दिलाता है जब जुनून दिशा पाता है और लगन रफ़्तार, तो मंज़िल खुद-ब-खुद करीब आती है।
आज इंटरनेट ₹16 करोड़ की कारों पर चर्चा कर रहा है, लेकिन असली चर्चा उस प्रेरणा की है जो उर्वशी रौतेला हर मोड़ पर आगे बढ़ा रही हैं-स्टाइल के साथ, स्टेटमेंट के साथ, और दिल से।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


