- जिला आपूर्ति कार्यालय के कार्यशाला में बोले उपायुक्त
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से नया नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन 22 जनवरी को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्डधारकों को चावल, गेहूं, नमक धोती/लुंगी-साड़ी, चीनी, दाल-भात योजना आदि का लाभ दिया जाता है। इसमें अक्सर निर्धारित मात्रा से कम अनाज तौलने की शिकायत लाभुकों द्वारा की जाती है। यह अपराध है।
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पीडीएस डीलर अगर ऐसा करते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। उन्हें लाइसेंस दोबारा जारी नहीं किया जाएगा। लाभुक अपनी शिकायत प्रखंड कार्यालय या जिला आपूर्ति कार्यालय में कर सकते हैं।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी इस ओर ध्यान दें कि लाभुकों को निर्धारित अनाज की मात्रा मिल रही है या नहीं। हर माह इसकी जांच करें, ताकि लाभुकों को योजना का सही लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि दिसंबर से जिला में धान अधिप्राप्ति का कार्य चल रहा है। इसमें 44,500 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है। सरकार को अपना धान देने वाले किसानों के बीच 7.5 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों ने अब तक अपना धान संभाल कर रखा है और बेचना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र जा कर अपना धान दे सकते हैं। इससे पूर्व वे अपना निबंधन करा लें। सरकार किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान कर रही है।
आज के कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल और जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने भी अपने विचार रखे। मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, विशुनपुर विधायक प्रतिनिधि अजहर इकबाल, समेत जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


