रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे ने विश्वविद्यालय कर्मियों से आग्रह किया है कि वे बीएयू को पूर्वी भारत के अग्रणी कृषि विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने का समेकित प्रयास करें। कुलपति गुरुवार को मुख्यालय ग्राउंड में नववर्ष स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कर्मियों को जीवन यापन, परिवार का भरण पोषण करने और अपना छत बनाने का साधन उपलब्ध कराया। समाज में पहचान, प्रतिष्ठा दी है। इसलिए वे ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें, जिससे विश्वविद्यालय की छवि को आंच आए। जब संस्था हित की बात आए, तब व्यक्तिगत हित को किनारे रखकर भी कार्य करना चाहिए।
विश्वविद्यालय की शिक्षण, शोध, प्रसार और बीज उत्पादन उपलब्धियां की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों-वैज्ञानिकों की घोर कमी के बावजूद विद्यार्थी अच्छा रिजल्ट प्राप्त कर रहे हैं। देश के अग्रणी कृषि विश्वविद्यालयों और व्यवसाय प्रबंधन संस्थानों की पीजी प्रवेश परीक्षा में सफल हो रहे हैं, उनका प्लेसमेंट भी उत्तरोत्तर बेहतर हो रहा है।
डॉ दुबे ने कहा कि पिछले दो दशकों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसे इसी माह नोटिफाई कर दिया जाएगा। सभी संवर्ग के शिक्षकेतर कर्मियों की प्रोन्नति संबंधी नियमावली बनाने का कार्य अंतिम चरण में है, जिसे अनुमोदन के लिए एक-दो माह में राज्य सरकार को भेज दिया जाएगा।
चतुर्थ वर्ग के कर्मियों की नियुक्ति का अधिकार विश्वविद्यालय को मिले, इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं ताकि यहां कार्यरत और अर्हता प्राप्त आकस्मिक श्रमिकों के नियोजन का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस अवसर पर शिक्षकों की ओर से डॉ नैयर अली, शिक्षकेतर कर्मियों की ओर से अमरेंद्र कुमार वर्मा, आकस्मिक मजदूरों की ओर से देवानंद कुमार ने अपने उद्गार व्यक्त किये। स्वागत भाषण निदेशक प्रशासन एजाज अनवर और धन्यवाद कुलसचिव डॉ शैलेश चट्टोपाध्याय ने किया। संचालन शशि सिंह ने किया।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

