उत्तर प्रदेश। चोरी के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने किया है। पुलिस ने उनके पास से बाइक, नकदी, जेवरात सहित कई सामग्री बरामद किए। चोरी के स्टाइल का खुलासा होने पर पुलिस के साथ-साथ लोगों के भी होश उड़ गए।
पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाले चोरी के मामले का खुलासा किया है। इसमें दो भाइयों ने मिलकर पुलिस और लोगों की आंखों में धूल झोंक दी। मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि किस तरह दोनों भाई फिल्मों की तर्ज पर वारदात को अंजाम दे रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी एक-दूसरे के हूबहू हमशक्ल और जुड़वा भाई हैं। साजिश के तहत एक भाई रोजाना अपनी दुकान पर सामान्य रूप से बैठता था। दूसरा भाई उसी समय शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
दुकान पर बैठे भाई की मौजूदगी के कारण लोग और पुलिस यही मानते रहे कि दोनों घटनाएं एक ही व्यक्ति नहीं कर सकता। लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले।
जांच के दौरान कई फुटेज में शक एक ही व्यक्ति पर गया, लेकिन उसकी दुकान पर मौजूदगी ने पुलिस को भ्रम में डाल दिया।
जब पुलिस ने तकनीकी जांच और गहन पूछताछ की, तब पता चला कि असल में आरोपी एक नहीं, बल्कि दो हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों भाई आपस में भूमिका बदलने के लिए पूरी प्लानिंग करते थे। कपड़े, बाइक और समय तक तय रहता था, ताकि कोई शक न हो। चोरी के बाद माल को आपस में बांट लिया जाता था।
पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल फोन, जेवरात और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद शातिर और फिल्मी अंदाज का है। अगर समय रहते खुलासा नहीं होता, तो आरोपी लंबे समय तक पुलिस को गुमराह करते रहते।
फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


