- चमराही, अटौला-चेचरीया, संग्रहे क्षेत्रों के डेढ़ दर्जन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। एसडीएम संजय कुमार ने मेराल और सदर थाना क्षेत्रों अंतर्गत कोयल नदी के तटीय इलाकों चमराही, अटौला-चेचरीया, संग्रहे, पतसा आदि क्षेत्रों में रविवार को अवैध बालू उत्खनन को लेकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रथम दृष्टया कोयल नदी किनारे अवैध बालू खनन की लगातार गतिविधियों की पुष्टि हुई।
एसडीएम ने मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। गोपनीय जानकारी भी जुटायी, जिसमें अवैध उत्खनन एवं रात्रिकालीन अवैध परिवहन से संबंधित कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुईं। प्राप्त सूचनाओं एवं तथ्यों के आधार पर इस अवैध गतिविधि में संलिप्त लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार अवैध बालू उत्खनन और परिवहन में जुड़े लोग रैयती खेतों से होकर बालू ट्रैक्टर गुजारते हैं, जिससे लोगों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। कुछ खेत मालिक भी इसके एवज में बालू चोरों से प्रति ट्रैक्टर पैसा वसूल करते हैं, जबकि कुछ इस सिंडिकेट का हिस्सा नहीं हैं।
इकबाल अंसारी, शेख शहंशाह, शेख रहमत, यूनुस खान, गुड्डू अंसारी, गुड्डन खान, पचू खान, तोफा खान, धर्मेंद्र तिवारी, निकू तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, डीशु तिवारी, राजू तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, निमिश तिवारी आदि पर कार्रवाई की गई।
एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी सरकारी कर्मी की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संलिप्तता इस अवैध कारोबार में पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे अवैध बालू खनन एवं परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्रशासन को गोपनीय रूप से उपलब्ध कराएं। सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


