गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी बगोदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया।
इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि साक्ष्यों से किसी तरह की छेड़छाड़ न हो सके।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है और संभावित सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
अधजला शव मिलने से हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा करने के लिए सभी संभावित बिंदुओं पर जांच तेज कर दी गई है।


