जमशेदपुर। दुखद खबर जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र से आई है, जहां एलएफएस स्कूल के समीप बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई।
इस हादसे में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में महिला का पैर टूट गया। घायल महिला की पहचान टेल्को के रोड नंबर-8 स्थित के-2/13 निवासी सुमन सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सुमन सिंह बुधवार की सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थीं। इसी दौरान एलएफएस स्कूल से थोड़ा आगे, शिव-पार्वती दुर्गा पूजा स्थल के पास यह दुर्घटना घटी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टाटा मोटर्स में डीजीएम स्तर की अधिकारी रिद्धि बेहरा अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद अपने टाटा नेक्सॉन (जेएच05 डीइ 3422) कार से कंपनी की ओर जा रही थीं।
तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और स्कूटी सवार सुमन सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार का ब्रेक ठीक से काम नहीं कर पाया, जिसके कारण टक्कर के बाद भी कार नहीं रुकी और आगे खड़ी एक डस्टर कार को पीछे से धक्का मार दिया।
हादसा इतना अचानक था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को सड़क से उठाकर पास के टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, जहां जांच के दौरान महिला के पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। प्राथमिक इलाज के बाद महिला को घर भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है तथा संबंधित वाहनों की स्थिति और तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


