धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में नया साल के दिन बड़ा हादसा हो गया। निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार के समीप स्थित फुटपाथ में भीषण आग लग गई।
इस अगलगी में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे करीब 15 से 20 लाख रुपये के नुकसान हुआ है। घटना नए साल की देर रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आग से प्रभावित दुकानों में तीन चिकन-मुर्गा की दुकानें, तीन होटल/खाने-पीने की दुकानें, एक सैलून, तीन फल दुकानें और तीन कपड़ों की दुकानें शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।सूचना पाकर डीवीसी मैथन सीआईएसएफ और एमपीएल की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।सीआईएसएफ की तत्परता से आसपास की अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद प्रभावित दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्हें रात करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंचने तक उनकी दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना में करीब 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


