अफरोज आलम
कांके। सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया कांके प्रखंड के चुनाव में हाजी अब्दुर्रहमान फिर से सदर पद के लिए निर्वाचित किये गए। उन्हें 284 मत प्राप्त हुआ। वहीं, सेक्रेटरी मोहम्मद इरफान बने। सदर हाजी अब्दुर्रहमान ने 198 मतों से महफुजुर्रहमान को हराया।
सेक्रेटरी मोहम्मद इरफान 274 मतों के साथ अपने प्रतिद्वंदी शमीम को 176 मतों से पराजित किया। मोहम्मद चांद 211 मतों के साथ नायब सदर चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सफदर सुल्तान को 52 मतों से पराजित किया।
इन पदधारियों के अलावा ज्वाइंट सेक्रेटरी सलामत अंसारी व खजांची पद के लिए नुरुल होदा निर्विरोध चुने गए। रविवार देर शाम चुनाव परिणाम आने के बाद कांके में जश्न का माहौल देखने को मिला। इस चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के करीब 102 गांव के 376 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मुख्य चुनाव संयोजक मौलाना सफीउल्लाह व सह संयोजक मुफ्ती अफरोज कासमी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोजिबुल अंसारी, अइनुल हक अंसारी, मेराज अहमद, हाजी अब्दुर्रशीद, हाजी सलाउद्दीन, जाकिर अंसारी, अतहर इमाम, जलील अंसारी, हयात अंसारी, नईम अख्तर, ऐनुल अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी निर्वाचित पदधारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चुनाव संयोजक मौलाना सफीउल्लाह ने बताया कि कमेटी का चुनाव पांच वर्षों के लिए किया जाता है।
नवनिर्वाचित सदर हाजी अब्दुर्रहमान ने बताया कि अंजुमन समाज की तरक्की के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है और इस दिशा में वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
साथ ही, समाज के किसी भी प्रकार के विवाद या समस्या को अदालत तक ले जाने की बजाय अंजुमन के द्वारा सुलझाने की कोशिश की जाएगी। इससे समाज में आपसी समझा व भाईचारा बना रहेगा।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


