रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग ने गोस्सनर सिने फेस्ट 5.0 का पोस्टर मंगलवार को औपचारिक रूप से जारी किया। यह फेस्ट 9 से 11 अप्रैल तक गोस्सनर कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा।
पोस्टर का विमोचन जीबी सचिव डॉ. सुमन लुगुन, प्रो. इंचार्ज इलानी पूर्ति, बर्सर प्रवीण सुरीन, सेक्रेटरी डॉ. लुगुन, कोर्स को-ऑर्डिनेटर आशा रानी केरकेट्टा, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय, मॉस कम्युनिकेशन विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. संतोष कुमार, प्रो तेज मुंडू और कोर कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया।
पोस्टर जारी करने के साथ ही गोस्सनर सिने फेस्ट की तिथियों की भी घोषणा की गई। यह फेस्ट 9 से 11 अप्रैल तक गोस्सनर कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा।
अब तक गोस्सनर सिने फेस्ट का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें देश-विदेश के फिल्मकारों और मीडिया से जुड़े युवाओं को एक साझा मंच मिल सकेगा।
गोस्सनर सिने फेस्ट का आयोजन प्रत्येक वर्ष गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा किया जाता रहा है। इस सिने फेस्ट का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए फिल्ममेकर, राइटर और वीडियोग्राफर को मंच प्रदान करना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।
यह फेस्ट युवाओं को सिनेमा और मीडिया के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। रचनात्मक सोच को नई दिशा देता है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


