नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खास कार्रवाई की है। इसमें करोड़ों रुपये की नकदी, सोना-हीरा और संपत्ति दस्तावेज़ जब्त हुए हैं।
ईडी ने दिल्ली के सर्वप्रिय विहार इलाके में छापेमारी शुरू की। ये तलाशी एक मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में की गई है।
तलाशी इंदरजीत सिंह यादव नामक व्यक्ति और उसके सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच में ली जा रही है। ईडी के अनुसा श्री यादव हारियाणा आधारित एक वांछित अभियुक्त है। कथित तौर पर यूएई से अपने नेटवर्क चला रहा है।
ईडी की कार्रवाई में अब तक निम्न चीजें जब्त की गई हैं:
छापेमारी में ₹5.12 करोड़ नकद मिले, जिन्हें गिनने के लिए बैंक अधिकारी और कैश-गिनती मशीनें बुलाई गईं। करीब ₹8.80 करोड़ के सोने-हीरे के जेवरात (एक सूटकेस में) मिले।
इसी तरह एक बैग में कई चेक बुक्स और दस्तावेज, जिनका संबंध करीब ₹35 करोड़ मूल्य की संपत्तियों से है। करीब ₹48 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति ED ने जब्त की है।
ED का कहना है कि यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत है, जिसमें अवैध वसूली, जबरन ऋण निपटान, धमकी-डर का इस्तेमाल और कमीशन-आर्जन जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। जांच अब भी जारी है। ED ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है।
जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी गतिविधियाँ (जैसे आरोप पत्र, अटैचमेंट) की जा सकती हैं।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


