छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से दुखद खबर आई है, जहां आज गुरुवार को एक स्टील प्लांट में हुए विस्फोट में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।
जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने मीडिया को बताया कि यह हादसा भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के बकुलाही गांव में स्थित रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड में हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट यूनिट के डस्ट सेटलिंग चैंबर (डीएससी) में हुआ, जिसके बाद गर्म धूल मजदूरों पर गिर गई, जिसमे वे गंभीर रूप से झुलस गए।
कलेक्टर ने बताया कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
बताया गया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पांच घायल मजदूरों को इलाज के लिए बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि घायलों को सर्वोत्तम संभव इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने घटना की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


