- समस्या सुन त्वरित समाधान के लिए पदाधिकारियों को दिए निर्देश
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में नये समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।
जनसुनवाई के दौरान राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, अतिक्रमण, सरकारी योजनाओं का लाभ, रोजगार सृजन सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
कांडी प्रखंड के ग्राम बहेरवा निवासी रामगति प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी पुत्री अमृता देवी की हत्या उसके पति धर्मजीत प्रजापति ने पत्थर से कुचलकर कर दी गई थी। मृतका की दो छोटी बच्चियां हैं, जिनका पालन-पोषण वे स्वयं कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से बच्चियों के भरण-पोषण के लिए सहयोग और दोषी को सजा दिलाने की मांग की। इस अवसर पर बरडीहा जिला परिषद अध्यक्ष अर्चना प्रकाश भी उपस्थित रहीं।
उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदन को जिला बाल संरक्षण कार्यालय को अग्रसारित किया। बच्चियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
रंका प्रखंड के ग्राम सोनपुरवा निवासी विनोद यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि बिजली का करंट लगने से उनकी गाय की मृत्यु हो गई। बिजली विभाग के कार्यालयों का चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है।
उपायुक्त ने संबंधित विभाग को मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने एवं नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
विशुनपुरा प्रखंड के ग्राम हुरही से मुन्ना साव, संजय यादव सहित लगभग 40 ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव के ही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक संजय कुमार गुप्ता ने वर्ष 2012 से 2019 के बीच एक वेलफेयर कंपनी में निवेश कर पांच वर्षों में राशि दोगुनी होने का झांसा दिया। लगभग 13 लाख रुपये की वसूली की। अब राशि हड़पने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने पारा शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच एवं कानूनी कार्रवाई कर राशि की वापसी सुनिश्चित करने की मांग की। उपायुक्त ने मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
रमकंडा प्रखंड के ग्राम रमकंडा निवासी इशहाक अंसारी ने शिकायत की कि उनकी रैयती भूमि के समीप स्थित सर्वे में दर्ज अनाबाद सर्वधारण आम रास्ते पर गांव के ही दिलदार मियां द्वारा पक्का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अंचल स्तर पर जांच में अतिक्रमण की पुष्टि होने व अनुमंडल पदाधिकारी रंका द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


