आनंद कुमार सोनी
रांची। पुलिस अधीक्षक को लोहरदगा शहर में मादक द्रव्य पदार्थों की खरीद-बिक्री से संबंधित गुप्त सूचना 16 दिसंबर को प्राप्त हुई। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर नगर थाना लोहरदगा के पुलिसकर्मियों के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी टीम का नेतृत्व किस्को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर द्वारा किया गया। टीम द्वारा दुपट्टा चौक के समीप घेराबंदी कर अपाची मोटरसाइकिल संख्या (जेएच19एफ-3187) पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया।
तलाशी के दौरान संदीप कुमार (उम्र 24 वर्ष, पिता-स्व० शिवराम, पता-करकट, थाना एवं जिला-लातेहार) के पहने हुए हुडी जैकेट के दाहिने पॉकेट से एक पारदर्शी प्लास्टिक में रखा हुआ लगभग 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त बाएं पॉकेट से ₹200 के 1 नोट, ₹100 के 3 नोट एवं ₹10 के 3 नोट यानी ₹530 बरामद किए गए।
संदीप कुमार के कार्गो फुल पैंट के दाहिने पॉकेट से हल्के बैंगनी रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन। इसमें मोबाइल नंबर 6200790926 का सिम लगा हुआ था। एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया।
मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति मो अरशद अंसारी उर्फ कुंदन (उम्र 47 वर्ष, पिता-स्व० मोईन अंसारी, पता-अंजुमन मोहल्ला, थाना एवं जिला-लोहरदगा) की तलाशी लेने पर उनके जैकेट से की-पैड मोबाइल, जिसमें नंबर 7260931348 का सिम लगा हुआ था, बरामद किया गया।
उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा उपयोग में लाई जा रही काले एवं लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। बरामद सभी सामग्रियों को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया है।
जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹52,000 रुपये आंका गया है। मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसके स्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान के लिए छापामारी की जा रही है। इस संबंध में लोहरदगा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


