- ऑन–स्पॉट 2.05 लाख रुपए का जुर्माना किया
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने का अभियान चलाया। परिवहन विभाग के समन्वय से चलाए गए इस अभियान में एसडीएम ने बिना नंबर प्लेट अंधाधुंध गति से दौड़ रहे 12 ट्रैक्टरों को पकड़ा। इन सभी वाहन मालिकों पर 2.05 लाख रुपए से अधिक का ऑन–स्पॉट जुर्माना किया गया।
इस अभियान के दौरान पता चला कि ज्यादातर ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं है। सभी ट्रैक्टरों में ट्रॉली लगी हुई थी, जो कि प्राथमिक दृष्टि में मिट्टी एवं बालू के अवैध खनन और परिवहन से जुड़े पाए गए। उक्त जुर्माना की वसूली परिवहन विभाग की टीम की सहायता से की गई।
एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में तेज रफ्तार, बिना नंबर तथा नियमविहीन तरीके से चल रहे ट्रैक्टरों की शिकायत लंबे समय से मिल रही है। प्राप्त शिकायतों के अनुसार दिन ही नहीं रात में भी इन ट्रैक्टरों ने आम लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है।
एसडीएम ने बताया कि 1 घंटे के अभियान में सिर्फ एक ही इलाके में बिना नंबर वाले 12 ट्रैक्टर पकड़ में आ गए। पूरे अनुमंडल में यह संख्या हजारों में हो सकती है, जोकि बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। किसी भी स्थिति में बिना नंबर अथवा अवैध परिवहन करने वाले ऐसे वाहनों को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।
जिन लोगों के ट्रैक्टरों पर कार्रवाई हुई उनमें परवेज आलम लोटो, फिरोज खान, सद्दाम हुसैन रॉकी मोहल्ला, छोटू मेहता करमडीह, मिथलेश कुशवाहा कल्याणपुर, जनार्दन राम बीरबंधा, राम जी कुशवाहा कल्याणपुर, प्रवीण जायसवाल नवादा, रामप्रवेश साव मेराल व दुबे मरहटिया निवासी बृजेश दुबे आदि शामिल है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


