कोलकाता। बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले टीएमएस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नोटिस दिया है। उनसे बाबरी मस्जिद कोष में जमा होने वाली राशि को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
एसबीआई ने हुमायूं कबीर को नोटिस भेजकर उनके मस्जिद ट्रस्ट खाते में अलग-अलग देशों से मिले विदेशी दान और उसके विवरण के बारे में जानकारी देने को कहा है।
बैंक का कहना है कि जमा धन राशि नियमों और अनुमत सीमा से अधिक हो सकती है, इसलिए यह स्पष्टीकरण जरूरी है। खबरों के अनुसार जमा धनराशि करीब 3.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
यह दान विदेश से भी आया है, जिसकी वजह से बैंक ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।
हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में करीब 300 करोड़ रुपये लागत वाली मस्जिद बनाने की घोषणा की थी।
इसी संदर्भ में चंदा/दान एकत्रित किया गया और विदेशी दान के बारे में सवाल उठे हैं।
इस बारे में हुमायूं कबीर ने कहा है कि विदेशी दान बैंक के मौजूदा कानून और सीमा सीमाओं से अधिक चला गया। इसीलिए बैंकI ने स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जवाब बैंक को भेजने की बात कही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


