आरपीएफ ने इस ट्रेन से बरामद किया 14 किलोग्राम गांजा

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची रेलवे सुरक्षा बल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार सतर्क है। इस क्रम में 17 दिसंबर, 2025 को आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम ने रांची रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया।

टीम ने ट्रेन संख्या 15027 के रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर आगमन के समय कोच संख्या S-3 की जांच की। इस दौरान तीन बैग संदिग्ध अवस्था में पाए गए, जिनके पास दो पुरुष एवं एक महिला बैठे हुए थे।

पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने बैग अपने होने की बात स्वीकार की, परंतु बैग में रखे सामान के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। आगे पूछताछ पर एक व्यक्ति ने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार की। तत्काल इसकी सूचना पोस्ट कमांडर रांची को दी गई।

पोस्‍ट कमांडर के निर्देश पर तीनों संदिग्धों को उनके बैग सहित प्लेटफॉर्म संख्या–1 पर उतार लिया गया। ट्रेन को रवाना किया गया। आगे पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उनके बैग में गांजा है।

इसके पश्चात मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह को दी गई, जो मौके पर उपस्थित हुए। बरामद पदार्थ की डीडी टेस्ट किट से जांच की गई, जिसमें गांजा होने की पुष्टि हुई।

बैग से 14 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹7 लाख है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरामद गांजा एवं आरोपियों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।

इस कार्य में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उप निरीक्षक सूरज पांडे एवं सोहन लाल, स्टाफ संगीता कुमारी व फ्लाइंग टीम स्टाफ आरके सिंह, दिनेश कुमार, हेमंत एवं वीएल मीणा शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK