- एसडीएम ने मझिआंव में बांकी व कोयल नदी क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार ने शनिवार को मझिआंव क्षेत्र में बांकी नदी एवं कोयल नदी के संगम स्थल सहित संभावित अवैध बालू उत्खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ मझिआंव अंचल के पुलिस निरीक्षक बृज कुमार भी मौजूद थे।
निरीक्षण में यह तथ्य स्पष्ट रूप से सामने आया कि संबंधित क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन एवं अवैध परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर प्राप्त आसूचनाओं से पुष्टि होने के उपरांत एसडीएम द्वारा इस अवैध गतिविधि में संलिप्त दो दर्जन व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई आरंभ की है।
एसडीएम ने कहा कि यह सिर्फ अवैध खनन तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि संगठित रूप से विधि व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है। आम जनों की शांति भंग की कीमत पर तेज गति से धड़धड़ाते अवैध बालू ट्रैक्टर्स को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
नदी तटों से अवैध उत्खनन कर देर रात संगठित गिरोह बनाकर ढोने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने पुलिस एवं खनन विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जाए। भविष्य में ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति होने पर और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
एसडीएम ने कहा कि वे स्वयं भी बालू चोरी के इस रैकेट की अपने स्तर से जांच कर रहे हैं। अगर कोई सरकारी कर्मचारी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल मिलेगा तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाएगी।
एसडीएम ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे अवैध बालू उत्खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों की गतिविधियों की गोपनीय सूचनायें उन तक पहुंचाएं। वे न केवल उल्लंघन कर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे, बल्कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखेंगे।
अवधेश यादव, मुकेश यादव, उदय यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, संजू यादव, अनुज उर्फ पप्पू यादव, विकास यादव, पिंटू यादव, मुखन यादव, कमलेश यादव, विजेंद्र पासवान, सत्येंद्र पासवान, विमलेश यादव, बबलू मेहता, जितेंद्र मेहता, बबलू दुबे, अजीत दुबे, धनंजय सोनी, गौरव दुबे, सोनू दुबे, राजू यादव, श्रीराम मेहता, हरिराम मेहता, विपिन यादव पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


