जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस ने बढते अपराध पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरुष और दो महिला अपराधी शामिल हैं।
गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा इलाके में अनिल कुमार नामक व्यक्ति के फार्म हाउस में कुछ अपराधी हथियार के साथ एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अंकित शर्मा, अनिल कुमार, भोला कुमार, योगेंद्र कुमार प्रसाद, माया कौर और सीता देवी को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक देसी स्वचालित पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा गोली बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में अंकित शर्मा, अनिल कुमार और योगेंद्र कुमार प्रसाद का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।
सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर ने बताया कि समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया है।
आगे की कार्रवाई विधि सम्मत की जा रही है। गिरफ्तार महिलाओं का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


