परीक्षाफल अपेक्षा के अनुकूल नहीं रहने पर शिक्षकों पर जिम्मेवारी होगी तय

झारखंड
Spread the love

  • शिक्षा विभाग की बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक 26 दिसंबर को जिला परिषद के सभाकक्ष में हुई। इसमें उपायुक्त ने कहा कि जिले के स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। संबंधित क्षेत्र के सीआरपी, बीआरपी सहित स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की सामूहिक जिम्मेवारी है कि वे सभी बच्चों को स्कूलों तक लाएं। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अगर बच्चों की उपस्थिति कम होती है तो जिम्मेवार कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त डॉ ताराचंद ने बताया कि जिले में नवनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। इससे शिक्षा का ग्राफ बेहतर होगा। अगर बच्चों का परीक्षाफल अपेक्षा के अनुकूल नहीं रहता है तो उस स्कूल के शिक्षकों पर जिम्मेवारी तय की जाएगी।

मध्यान्ह भोजन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नामांकन के अनुपात में इसकी संख्या कम नहीं होनी चाहिए। इसके अंतर्गत दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता बनी रहे।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि समय समय पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी होती रहे।

ससमय बच्चों के खाते में उनको मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि हस्तांतरित हो, यह सुनिश्चित हो। आधार और बैंक खाते के डाटा में मिसमैच हो तो अविलंब इसे दुरुस्त कर लिया जाय। किसी भी हाल में बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि रुके नहीं।

उपायुक्त ने स्कूलों के बच्चों को दिए जाने वाले स्वेटर और सायकिल की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसके लिए वे अग्रेत्तर कारवाई करें।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित अंतराल पर स्कूलों का भ्रमण करें। वहां की समस्या और उसे दूर करने के लिए उन्हें अवगत कराएं, ताकि व्यवस्थाओं को संज्ञान में लेकर उन्हें समय पर दुरुस्त किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि जरूरत के आधारभूत संरचना के समस्याओं को दुरुस्त करते हुए उनका मुख्य फोकस शिक्षा के गुणवत्ता पर होनी चाहिए जिसके शिक्षक एक बेहतर वातावरण तैयार कर सकते हैं।

उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने अवकाश की स्वीकृति पूर्व सूचना देकर ई विद्यावाहिनी ऐप के माध्यम से ही लें।

उपायुक्त ने शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों को एकलव्य विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित करें। इसके प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों को विशेष तैयारी भी कराएं।

इसके साथ ही उपायुक्त ने यू डाइस का नियमित अपडेटेशन का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सबसे कम है, वैसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, मध्याह्न भोजन की चखन पंजी में नियमित रूप से एंट्री करने और प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया।

साथ ही बैठक में शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन, छात्र-छात्राओं के ड्रॉप की समस्या को दूर करने, स्कूलों का सर्टिफिकेशन, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नामांकन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। आवश्यक निर्देश दिये गये।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी व अन्य उपस्थित थे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK