- यूकेजी की दीपांजलि बनी विद्यालय टॉपर
विश्वजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुरा शंकर मोड़ के समीप विगत 25 वर्षों से संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में बच्चों व अभिभावकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला।
परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा एलकेजी में मानसून कुमारी ने 65.33 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर दीपांशु कुमार गुप्ता (60 प्रतिशत) और तृतीय स्थान पर चांदनी कुमारी (59.83 प्रतिशत) रहीं।
कक्षा यूकेजी में दीपांजलि कुमारी ने 87.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं जीशान अंसारी 81.16 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और आराध्या कुमारी 79.83 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। 87.16 प्रतिशत अंक लाकर दीपांजलि कुमारी विद्यालय टॉपर बनीं। उल्लेखनीय है कि दीपांजलि ने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में भी 86.33 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया था।
कक्षा प्रथम में नीरज कुमार यादव (83.4 प्रतिशत) प्रथम, पल्लवी कुमारी (76.2 प्रतिशत) द्वितीय एवं देव कुमार पासवान (74.51 प्रतिशत) तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा द्वितीय में जूही कुमारी (70.4 प्रतिशत) प्रथम, सान्वी कुमारी (69.7 प्रतिशत) द्वितीय तथा अंशिका कुमारी (65.2 प्रतिशत) तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा तृतीय में शुभम कुमार (84.9 प्रतिशत) ने प्रथम, तनु कुमारी (80.7 प्रतिशत) ने द्वितीय एवं पुष्पा कुमारी (78.4 प्रतिशत) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कक्षा चतुर्थ में अंश कुमार गुप्ता (78.5 प्रतिशत) प्रथम, दानिश राजा (69.3 प्रतिशत) द्वितीय एवं अभिषेक कुमार (66.6 प्रतिशत) तृतीय स्थान पर रहे।
यह परिणाम विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार, सहयोगी शिक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, अरविंद चंद्रवंशी, पंकज कुमार पांडेय, शिक्षिका सपना कुमारी एवं अभिभावक अवधेश यादव की उपस्थिति में घोषित किया गया। परिणाम वितरण पूरी निष्पक्षता के साथ किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती रही।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि यह विद्यालय सेवा-भाव और लक्ष्य के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता है और भविष्य में भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


