- रबी फसल के लिए पीएमबीएफबीवाई में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
- मैट्रिक व इंटर की परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण, अवसर ना चूकें
- पंचाइत कर गोइठ कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में “पंचाइत कर गोइठ” कार्यक्रम का 16वां संस्करण 1 दिसंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि बारिश के बाद सभी तालाब और कुएं लबालब भरे हुए हैं। इसका लाभ किसान रबी सीजन में उठाएं।
रबी की फसल किसान करें। यह अवसर ना जाने दें। गेहूं, सरसों, चना आदि का बीज 50 प्रतिशत के अनुदान पर दिया जा रहा है। बीज विनिमय योजन के अंतर्गत किसानों को यह सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है। बीज की गुणवत्ता भी बेहतर रहती है।
उपायुक्त ने कहा कि किसान ना सिर्फ फसल लगाएं, बल्कि बीमा भी कराएं। मात्र 1 रुपये टोकन मनी के रूप में चुकाकर कोई भी किसान प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। फसल बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है, जिसकी अंतिम तिथि 31.12.2025 है। फसल की क्षति होने पर किसान टॉल फ्री नबंर 14447 पर कॉल कर अपने फसल की क्षति की सूचना 72 घंटे के अंदर दे सकते हैं।
लोहरदगा जिला में तिलहन व दलहन फसलों के उत्पादन की भी संभावना है। इनकी मांग पूरे वर्ष भर रहती है। साथ ही इसमे मूल्य भी अच्छा मिलता है।
परीक्षा महत्वपूर्ण, अवसर ना चूकें
उपायुक्त ने कहा कि फरवरी में माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा होने वाली है, जिसकी तैयारी सभी-छात्राएं मन लगाकर करें। अपने क्षेत्र के बच्चों पर ध्यान दें, ताकि वे इन परीक्षा में शामिल होने से ना चूकें। साथ ही, बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए नियमित प्रेरित करें।
अपनी पंचायत में नियमित रूप से वैसे बच्चों पर नजर रखें, जो इधर-उधर घूमते हुए पाए जाते हैं। वैसे बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय अवश्य भेजें। पंचायत में शिक्षा समिति, स्वास्थ्य समिति की बैठक अवश्य करें। गांव में गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं, नवजात, शिशु, बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें।
धान के मिलेगा बेहतर मूल्य
उपायुक्त ने कहा जिला में धान अधिप्राप्ति के लिए जिला में 24 धान अधिप्राप्ति केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। इन केंद्रों पर जल्द ही धान का क्रय किसानों से किया जाएगा। किसान इन्हीं केंद्रों पर अपना धान बेचें। सरकार बेहतर मूल्य आपको देगी।
नियमित बैठक व मॉनिटरिंग करें
उपायुक्त ने सभी मुखिया को अपने-अपने पंचायतों में डायन प्रथा, बाल विवाह, नशा आदि कुरीतियों के उन्मूलन के लिए नियमित रूप से बैठक व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पंचायतों में आधार पंजीयन/अपडेशन, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैम्प आयोजित करने का निर्देश प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में अधिकारी व ये भी मौजूद
बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड व अंचल स्तरीय पदाधिकारी, सभी मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


