- छात्रों ने विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड में दिखाया कौशल
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। झारखंड शिक्षा परियोजना ने नगर भवन में व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत डीईओ कविता खलखो, डीएसई नूर आलम खां एवं अतिथियों ने की।
इस प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में जिले के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने–अपने विद्यालयों में संचालित विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड से संबंधित आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें आईटी एवं आईटीएस, ऑटोमोटिव, हेल्थ केयर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, अपेयरल्स, रिटेल सहित अनेक ट्रेड शामिल रहे।
मुख्य अतिथि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची से आई राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिजाबेथ लकड़ा ने कहा कि आने वाले भविष्य में रोजगार के लिए व्यावसायिक शिक्षा का अत्यंत महत्व है। स्कूली छात्र छात्राओं के लिए इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेना और रोजगारपरक शिक्षा से जुड़ना अत्यावश्यक है।
नूर आलम खां ने स्वागत किया। एपीओ रोज मिंज ने विषय प्रवेश कराते हुए व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताया। प्रदर्शनी के पुरस्कार के लिए ज्यूरी मेंबर में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रियाश्री भगत, गुमला पॉलिटेक्निक से दास इमानुएल, कालीशंकर एवं शुभम झा, स्वास्थ्य विभाग से नील कुसुम लकड़ा, डायट से रंजना सिंह एवं सुंदरम भारद्वाज शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश दास एवं एपीओ शुभकामना प्रसाद ने किया। बीपीओ लालचंद्र शेखर, नीरज कुमार, अभिजीत, दिलदार सिंह, लेखापाल सुजीत झा, राजदीप गुप्ता, शशि कपूर, रीमा रानी गुप्ता, चांदनी कुमारी एवं संतोष कुमार भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


