रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कक्षा स्तरों के लिए रोचक इंटर-हाउस गणित एवं कोडिंग क्विज प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत पहली एवं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इंटर-हाउस गणित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इंटर-हाउस गणित एवं कोडिंग क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता की।
नन्हे प्रतिभागियों ने मानसिक गणना, संख्या-पहेलियां, कोडिंग पैटर्न से जुड़े प्रश्नों और रैपिड-फायर राउंड्स में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों को अपनी तीक्ष्ण तार्किक क्षमता एवं कम्प्यूटेशनल थिंकिंग में बढ़ती रुचि को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम में और अधिक रोमांच जोड़ते हुए छठी से आठवीं कक्षा और नवमी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सुडोकू प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने एकाग्रता, धैर्य और विश्लेषणात्मक सोच का उत्कृष्ट परिचय दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस शैक्षणिक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में जिज्ञासा को जागृत करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन की दृढ़ निष्ठा, रचनात्मकता और सीखने के प्रति अटूट लगन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

