रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के राजधानी रांची के कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में सोमवार और मंगलवार को दिनभर जश्न का माहौल रहा। यह सब इसलिए हो रहा था कि यहां कोकर की जूली सिंह और सलोनी टोप्पो ने एक-एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया है।
जश्न नारनौलीय अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष लायंस सुनीता अग्रवाल की अगुवाई में हो रहा था। इस दौरान बुजुर्गों ने मंगल गीत गाकर मां-बेटी को खूब आशीर्वाद दिया। बता दें कि लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट अपने अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल के नेतृत्व में इस जश्न में अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है।
इधर मौके पर नारनौलीय अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष लायंस सुनीता अग्रवाल की तरफ से मां को फलों से भरी टोकरी और नवजात बिटिया को नव वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह सब कुछ निरामया हॉस्पिटल में लायंस सह कंप्यूटर साइंस की अस्सिटेंट प्रोफेसर सुनीता अग्रवाल के सहयोग से हो रहा है। इनके इस कार्य की लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
मौके पर सुनीता अग्रवाल ने कहा कि समाज में बदलाव हो रहा है और बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। इस तरह के प्रयास से समाज में जागरुकता लाएंगे और बेटियों को सम्मान मिलेगा।
मौके पर लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, डॉक्टर ओपी नारायण, डॉ मीना नारायण, लायन धीरज कुमार एवं पारा मेडिकल स्टोर समेत कई लायंसों की उपस्थिति रही।