सरला बिरला पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस का आयोजन

झारखंड
Spread the love

  • सिख धर्म की समृद्ध योद्धा परंपरा को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया
  • शहादत गीत ने त्याग व समर्पण की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया

रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में 26 दिसंबर, 2025 को वीर बाल दिवस अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं झारखंड के पूर्व मंत्री डॉ. रवींद्र कुमार राय थे। इसके अतिरिक्त राज्यसभा सांसद एवं भाजपा (झारखंड) के महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भाजपा की रांची ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष धीरज महतो विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रार्थना ‘मित्तर प्यारे’ की भावपूर्ण प्रस्तुति ने वातावरण को भक्ति और चिंतन से भर दिया। साहिबजादों के साहस, अडिग आस्था और शहादत को दर्शाती एक मार्मिक लघु फिल्म ने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में प्रस्तुत गतका (सिख मार्शल आर्ट नृत्य) ने सिख धर्म की समृद्ध योद्धा परंपरा को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया। इस अवसर पर प्रस्तुत शहादत गीत ने त्याग और समर्पण की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

सिख इतिहास और राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी ने विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके ज्ञान और जागरूकता में वृद्धि की। इस अवसर पर आसपास के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. रवींद्र कुमार राय ने विद्यार्थियों से निःस्वार्थ सेवा और नैतिक साहस की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी स्मरण कराया कि सच्ची देशभक्ति केवल शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि साहस, करुणा और राष्ट्र के आदर्शों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता वाले कर्मों में प्रकट होती है।

डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को युवा शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सत्यनिष्ठा, अनुशासन और देशभक्ति जैसे मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

धीरज महतो ने साहिबजादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के गुमनाम वीरों को स्मरण में रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

विद्यालय की प्राचार्या, श्रीमती मनीषा शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हमारा विद्यालय न केवल मूल्याधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करता है, बल्कि चरित्र निर्माण की परंपरा को भी दृढ़ता से आगे बढ़ाने का अपना संकल्प दोहराता है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK