उत्तराखंड काम करने गये झारखंड के मजदूरों से नहीं हो रहा संपर्क, परिजन परेशान

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उत्तराखंड में मजदूरी करने गये झारखंड के मजदूरों से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। इससे वे परेशान हैं। उन्होंंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उत्तराखंड राज्य प्रशासन से संपर्क कर जानकारी लेने की मांग की है।

झारखंड के लोहरदगा जिले से लगभग एक दर्जन मजदूर उत्तराखंड मजदूरी करने गये थे। इस संबंध में पंचायत समि‍ति‍ के सदस्य अनमोल तिर्की ने लोहरदगा के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

इसमें उन्होंने कहा है कि लोहरदगा के बेटहट के 9 लोग मजदूरी करने उत्तराखंड के चमोली स्थित एनटीपीसी के हाई हाइड्रो प्रोजेक्ट तपोवन गये हैं। हिम स्‍खलन के कारण मौजूदा हालात में इन लोगों में से किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजन चिंतित हैं।

इन मजदूरों में ज्योतिष बाखला, मंजनू बाखला, उर्बनुष बाखला, सुनील बाखला, नेम्हस बाखला, रविंद्र उरांव, दीपक कुजूर, विक्की भगत, प्रेम उरांव हैं। इन सभी का आधार संख्या भी आवेदन पत्र में दिया गया है। उन्होंने सभी की खोजबीन के लिए उपायुक्त से आग्रह किया है।