रांची। सीसीएल के रांची स्थित मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक शनिवार को हुई। इसकी अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने की।
बैठक में महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख, महाप्रबंधक, राजभाषा नोडल अधिकारी और सीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में महाप्रबंधक (राजभाषा) ने राजभाषा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। तिमाही प्रगति रिपोर्ट के माध्यम से राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की स्थिति की समीक्षा की गई।
अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) ने कहा कि राजभाषा हिंदी हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसका प्रभावी और सतत कार्यान्वयन न केवल संगठन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि हितधारकों से संवाद को भी सशक्त बनाता है।
बैठक के दौरान विगत तिमाही में राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन, नवाचार एवं अनुकरणीय प्रयासों के लिए विभिन्न विभागों, इकाइयों एवं कार्यालयों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
राजभाषा नवाचार गौरव पुरस्कार के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार भूगर्भ, द्वितीय पुरस्कार प्रणाली, तृतीय पुरस्कार बोकारो एवं करगली को दिया गया। इसके अतिरिक्त राजभाषा पुरोधा सम्मान के वाशरी विभाग, कर्मचारी स्थापना विभाग तथा मगध–संघमित्रा क्षेत्र को सम्मानित किया गया।
तिमाही में सर्वोत्कृष्ट कार्यान्वयन करने वाले कार्यालयों की श्रेणी में क्षेत्र/केंद्रीय कार्यालय वर्ग में गांधीनगर अस्पताल, तकनीकी विभाग वर्ग में प्रणाली विभाग तथा अतकनीकी विभाग वर्ग में कल्याण एवं सामान्य प्रशासन विभाग को पुरस्कृत किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


