सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत

झारखंड
Spread the love

पिठोरिया। उरुगुट्टू में गुरुवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनका दो वर्षीय बेटा घायल हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश है। मृतकों की पहचान बानापीढ़ी गांव निवासी सुनील उरांव एवं उनकी पत्नी राजमुनी देवी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दंपत्ति अपने बेटे के साथ पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोनकी गांव से छठी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। उरुगुट्टू पहुंचते ही तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक (जेएच 01 एभी- 5818)  बाइक (जेएच 01 एफडी -9039) में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मासूम बच्चा घायल अवस्था में मिला, जिसे हल्की–फुल्की चोटें आई हैं। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, ट्रकों की तेज रफ्तार और जांच पर उठाए सवाल उठा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला लदे ट्रकों की नियमित जांच नहीं होती। एक ट्रक की चालान की आड़ में कई ट्रक बिना जांच के पास करा दिए जाते हैं। तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। छोटी–मोटी दुर्घटनाएं तो प्रतिदिन की बात हो गई हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कोयला और बालू का परिवहन करने वाले सभी गाड़ियों की नियमित जांच, गति नियंत्रण और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK