अयोध्या को मिलने जा रहा एक और तोहफा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। अयोध्‍या के लोगों के लिए अच्‍छी खबर। राम मंदिर, एयरपोर्ट के बाद अयोध्‍या को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। इससे देशभर के लोगों का कल्‍याण होने वाला है।

अयोध्या में एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाए जाने की योजना बन रही है, जो शहर को चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ा केंद्र बनाएगा।

राम मंदिर ट्रस्ट के सहयोग इस परियोजना को टाटा समूह और ‘नमो फाउंडेशन’ की भागीदारी के साथ क्रियान्वित किया जाएगा। इस अस्पताल को विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला केंद्र बनाने का लक्ष्य है।

अस्पताल के लिए लगभग 6 से 8 एकड़ जमीन निर्धारित की जा रही है। जमीन मुफ्त में देने का आश्वासन दिया गया है। परियोजना के 24 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

इसका उद्देश्य यह है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मरीजों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़े। उन्‍हें अयोध्या में ही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो।

अस्पताल का नाम प्रस्तावित रूप से राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र के नाम पर रखा जा सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी यहां उपचार आसानी से मिल सकेगा।

शहर में पहले से ही चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। यहां 110 बेड का ट्रॉमा सेंटर भी विकसित किया जा रहा है।

राम मंदिर के बाद अयोध्या धार्मिक और आर्थिक विकास की नई राह पर अग्रसर है, जिस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों के विस्तार का असर भी देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK