पिठोरिया। बड़का मूरु में श्री श्री संकट मोचन जयबाला हनुमान मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव सह दो दिवसीय पूर्णाहुति यज्ञ का शुभारंभ शनिवार को हुआ। आयोजन के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत शनिवार की सुबह 251 कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। कलश यात्रा बड़का मूरु महावीर मंदिर से प्रारंभ होकर इचापिरी नगड़ू, सोसई होते हुए गुरहा नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में जल भरा गया। इसके बाद श्रद्धालु जय श्रीराम के जयघोष के साथ पुनः यज्ञ स्थल मंदिर प्रांगण पहुंचे। नगर भ्रमण के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत नजर आया।
कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला वीरेंद्र भगत, जिप सदस्य रामजीत गंझू, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा एवं बुढ़मू थाना के एएसआई नितूल सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
पहले दिन के कार्यक्रम में मंडप पूजन, वेदी पूजन, भंडारा और रात्रि अखंड हरि कीर्तन का आयोजन हुआ। समस्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्य प्रमोद मिश्रा एवं आचार्य प्रणव मिश्रा के सानिध्य में विधिवत संपन्न कराया जा रहा है।
आयोजन समिति के अनुसार 14 दिसंबर, रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा, आरती व महाप्रसाद वितरण तथा रात्रि भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


