नए साल से पहले महबूबा मुफ्ती समेत ये नेता नजरबंद, जानें ये बड़ी वजह

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आई है, जहां महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।

ये सुनकर हर किसी के जेहन में एक सवाल पैदा होता है कि आखिर क्यों पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती समेत इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह सहित कई और कश्मीर के बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस कदम से वहां सन्नाटा पसर गया है।

बता दें कि, देश में आरक्षण नीति को लेकर जारी विवाद के बीच प्रशासन ने रविवार को कश्मीर में ये सख्त कदम उठाए हैं। छात्रों और सियासी दलों के प्रस्तावित प्रोटेस्ट को देखते हुए श्रीनगर सहित कई शहरों के संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया गया है।

प्रशासन ने सूबे में एहतियातन सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की है और कई प्रमुख सड़कों पर बैरिकेडिंग लगवा कर आवाजाही सीमित कर दी है।

आज श्रीनगर में आरक्षण नीति को लेकर जम्मू कश्मीर के ये नेता छात्रों के साथ मिलकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले थे. ऐसे में प्रशासन ने सूबे में कानून-व्यवस्था ठीक से बनाए रखने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर की कई सियासी हस्तियों को नजरबंद भी कर दिया।

नजरबंद किए गए नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता वहीद-उर-रहमान और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी शामिल हैं।

प्रशासन का कहना है कि ये कदम जम्मू-कश्मीर में संभावित अशांति को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।

वहीं नेताओं के नजरबंद किए जाने और हिरासत में लिए जाने को लेकर विपक्षी दलों और छात्र संगठनों ने प्रशासन की कार्रवाई की आलोचना की है।

विपक्ष ने प्रशासन के इस एक्शन को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है। उनका कहना है कि आरक्षण नीति में हालिया बदलावों को लेकर युवाओं और विभिन्न वर्गों में असंतोष है जिसे शांतिपूर्ण तरीके से व्यक्त करने से रोका जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति की समीक्षा के बाद आवश्यकतानुसार प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK