रांची। अदाणी सीमेंट फ्यूचरएक्स ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इस संदर्भ में विवि परिसर में हुए करार पर अदाणी सीमेंट की ओर से अदाणी ग्रुप (सीमेंट बिजनेस) के सीईओ विनोद बहेटी एवं एसबीयू की ओर से विवि के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने हस्ताक्षर किया।
साझेदारी से संबंधित समझौता पत्र तैयार करने में आईआईसी प्रेसिडेंट प्रो संदीप कुमार और अदाणी सीमेंट के ईस्टर्न इंडिया प्रमुख कौशिक चटर्जी की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी एवं एसबीयू के रजिस्ट्रार प्रो श्रीधर डांडिन समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षाकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
शिक्षा और उद्योग जगत को जोड़ने की कवायद के तहत हुए इस करार का उद्देश्य विवि के छात्रों को बेहतर औद्योगिक सान्निध्य प्रदान करना है, जिससे उन्हें पढ़ाई के साथ ही व्यापक अनुभव भी हासिल हो सके। साथ ही इससे विद्यार्थियों को निर्माण क्षेत्र में अपने हुनर को आजमाने का अवसर भी मिल सकेगा।
सीमेंट जगत में विश्व की नौंवीं और भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अदाणी सीमेंट से साझेदारी के तहत विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को उद्योग से जुड़ा मार्गदर्शन, तकनीकी जानकारी, इंटर्नशिप, नेतृत्व विकास कार्यक्रम और शोध के भी अवसर हासिल हो सकेंगे। इस अवसर पर प्रो जगनाथन ने अपने संबोधन में इस महत्वपूर्ण करार से विद्यार्थियों को होनेवाले लाभ पर विशेष तौर पर चर्चा की।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अदाणी सीमेंट के साथ एसबीयू के करार पर हर्ष व्यक्त किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


