- धान के वजन में किसी भी तरह की कटौती नहीं हो
- दिशा की बैठक में सांसद ने अफसरों को दिए निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद् सभा कक्ष में शनिवार को हुई। इसमें सांसद ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। लंबित मामलों के निपटारे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों के कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा विभागवार की गई।
मनरेगा की समीक्षा करते हुए सांसद ने निर्देश दिया कि सृजित किए गए मानव दिवस के आलोक में कार्य को गति दें। साथ ही श्रमिकों का भुगतान ससमय हो जाए। सांसद ने कहा कि मिट्टी का टेस्ट करते हुए किसानों को उसके अनुरूप खेती करने के लिए प्रेरित करें।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने महिला स्वयं संगठन के दीदियां को नवाचार कार्यों के लिए प्रशिक्षण देकर कार्य करने को कहा।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी को धान क्रय में गति लाने का निर्देश दिया। किसानों के बीच सरकार द्वारा तय बाजार मूल्य से ज्यादा ₹24.50 प्रति किलो बेचने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
सांसद ने कहा कि यह भी सुनिश्चित हो कि धान के वजन में किसी भी तरह का कटौती नहीं हो। भुगतान ससमय हो। धान केंद्र का औचिक निरीक्षण का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि किसान यदि चाहे तो अपना उपज का सारा धान बेच सकता है।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सरकारी ड्यूटी के दौरान यदि डॉक्टर अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उन पर उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को दिए जाने वाला खाना पौष्टिक एवं स्वच्छ परिवेश में बने।
सांसद ने डायलिसिस मशीन को भी सुचारू रूप से संचालन का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना के आवेदनों को त्वरित निपटाने का भी निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के वेटिंग लिस्ट को उन्होंने पारदर्शिता से सत्यापित करने का निर्देश दिया। अधूरे बनाए गए आवास के लाभुकों को जल्द से जल्द से पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें।
कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान उन्होंने बीज वितरण, टपक सिंचाई , सोलर मोटर पंप के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
पंचायती राज विभाग से उन्होंने कहा कि पंचायत को प्राप्त होने वाले 15वें वित्त की राशि का वह विकास कार्यों में ही सदुपयोग करें।
नगर परिषद के पदाधिकारी को उन्होंने आदेश दिया कि नगर क्षेत्र में नियमित रूप से फ़ोगिंग हो। ठंड में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था हो। नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। जगह-जगह जरूरत के अनुरूप बिजली के रोशनी की भी व्यवस्था करने का उन्होंने निर्देश दिया।
पशुपालन विभाग को उन्होंने वैसे लोगों को प्राथमिकता के साथ गाय वितरण का उद्देश्य दिया, जिनके पास पहले से गाय शेड हो।
सांसद ने केज मछली पालन के लिए लोगों को जानकारी देकर प्रेरित करने को कहा। समाज कल्याण विभाग को सांसद ने आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी लेते हुए इसे और भी अच्छे तरीके से संचालित करने का निदेश दिया।
सांसद ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ बालिकाओं का नामांकन कराए। कल्याण विभाग को उन्होंने ससमय छात्रवृत्ति के मामले को निष्पादन करने को कहा। उन्होंने कब्रिस्तान, सरना एवं मसना घेराबंदी के कार्यों की भी समीक्षा की।
सांसद ने आदेश दिया कि गलत बिजली बिल के मामले को अभिलंब सुलझाएं। राजस्व विभाग को उन्होंने दाखिल खारिज के मामले को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कुडू के कृषक पाठशाला के बारे में जानकारी दी कि यहां के कोल्ड स्टोरेज का प्रयोग किसानों द्वारा किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि किसान अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवश्यक रूप से 31 दिसंबर तक कर ले।
मौके पर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


