बिजली गिरी और धू-धूकर जलने लगा एटीएम, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। बिजली गिरी और एटीएम धू-धूकर जलने लगा। यह घटना झारखंड के जमशेदपुर जिले के गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास घटी। घटना 11 मार्च की शाम घटी।

स्थादनीय लोगों के मुताबिक बिजली गिरने की जोरदार आवाज आई। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम धू-धूकर जलने लगा। इसकी जानकारी एटीएम के एजेंसी को दी गई।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लोगों ने अपने घरों से बाल्टी और पाइप के सहारे पानी छिड़काव कर आग को बुझाया। इस घटना में एटीएम सहित कमरा जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
गोविंदपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में स्थाघनीय लोगों ने सूचना दी थी। लोगों की मदद से ही आग पर काबू पाया गया। घटना में एटीएम में रखें लाखों रुपये के नोट जलकर खाक हो गये। घटना के समय जोरदार बारिश भी हो रही थी।