विशुनपुरा थाना क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, गृह रक्षक के 74 पदों पर होगी बहाली

झारखंड रोजगार
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

विशुनपुरा (गढ़वा)। गढ़वा जिले में 810 पदों पर गृह रक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें विशुनपुरा प्रखंड के लिए सर्वाधिक 74 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों में 37 पुरुष एवं 37 महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं।

विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि यह बहाली बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं।

श्री सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्‍यथियों का न्यूनतम सातवीं पास होना अनिवार्य है। उन्‍हें शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा शामिल होना होगा। शारीरिक दक्षता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसे इवेंट होंगे।

इसके आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। इसके अलावा 100 अंकों की हिंदी लेखन परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने क्षेत्र के सभी योग्य युवक-युवतियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास, शारीरिक फिटनेस और हिंदी लेखन पर ध्यान देकर अभ्यर्थी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK