- अधिकारियों-कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “झारखंड@25” थीम पर समाहरणालय भवन के ग्राउंड फ्लोर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शिविर का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी, जिला नियोजन–सह–जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान न केवल सामाजिक दायित्व है, बल्कि किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का सर्वोच्च मानवीय कार्य भी है।
कार्यक्रम में युवाओं से लेकर अधिकारियों तक ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिला नियोजन–सह–जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान से पूर्व दाताओं की स्वास्थ्य जांच, सुरक्षित रक्त संग्रहण की व्यवस्था की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


